पंजाब : जान पर भारी पड़ा पिकनिक मनाना, पानी के तेज बहाव में बह गया एक युवक, दो की बची जान

पठानकोट के माधोपुर में इन दिनों कई लोग पिकनिक के लिए पहुँच रहे हैं जहां गर्मियों के इन दिनों में रावी नदी में नहाने और मौज मस्ती का अपना ही मजा हैं। लेकिन पिकनिक का मजा लेना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया जिसमें तेज बहाव के चलते एक युवक बह गया जबकि दो की जान पुलिस और गोताखोर ने बचा ली। घटना रविवार देर शाम की हैं जहां पांच दोस्त बटाला से पिकनिक मनाने पहुंचे थे। थाना शाहपुरकंडी प्रभारी भारत भूषण सैनी ने कहा कि लापता की तलाश जारी है। गोताखोर अपने काम पर लगे हैं। पानी का बहाव कम करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना गांव सिद्दोडी के समीप रावी नदी की है। रविवार शाम गर्मी के चलते रावी में नहाने तीन दोस्त पहुंचे थे। तीन लोग रावी नदी में अंदर तक चले गए। अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। जिसमें तीनों दोस्त फंस गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर कालाराम को मौके पर बुलाया। इसी दौरान गुरदासपुर निवासी दीपक तेज बहाव में बह गया। जबकि बटाला निवासी दीपक और रमन एक छोटे से टापू पर फंस गए। कालाराम ने जान पर खेल कर रमन और दीपक को बचा लिया। जबकि गुरदासपुर निवासी दीपक का अभी तक पता नहीं चला है।