आखिर भारत में कोरोना वायरस ने रख ही दिया कदम, केरल में सामने आया पहला केस

चीन में फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के कई देशों में दस्तक देने के बाद अब भारत में भी कदम रख दिया है। कोरोना वायरस से संक्रमण का भारत में पहला मामला सामने आया है। वुहान से केरल लौटा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है। मरीज की हालत स्थिर है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस श्रीलंका, इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, तिब्बत समेत कई देशों में पहुंच चुका है। भारत सरकार चीन के वुहान में मौजूद भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी कर रही है।

उधर, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी संदिग्ध मरीजों के मामले सामने आए हैं। ये मरीज हाल ही में चीन से लौटकर आए हैं। इससे पहले जयपुर, मुंबई, बिहार के छपरा से संदिग्ध मरीज सामने आए थे। हालांकि, दिल्ली के हॉस्पिटल और एयरपोर्ट पर इसकी जांच के पूरे प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट पर करॉना वायरस की जांच हो रही है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में भी जांच की सुविधा है।

बुधवार को दिल्ली पहुंचे गुड़गांव के दो लोगों को एयरपोर्ट पर रोकर उनका चेकअप किया गया और शुरुआती इलाज दिया गया। उन्हें जुकाम और गले में खराश की दिक्कत थी। पूरी जांच के बाद दोनों को घर जाने दिया गया। साथ ही इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। ताकि विभाग इनसे संपर्क कर सके और इनकी निगरानी की जा सके।

वहीं कोरोनो वायरस के कारण त्रिपुरा के रहने वाले एक 23 साल के व्यक्ति की मलेशिया के अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने यह दावा किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मृतक के दादा अब्दुल रहीम ने गुरुवार को बताया कि उनके पास मलेशिया से फोन आया कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुसैन की मौत हो गई है।

चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 170 पहुंच गया है। इसके अलावा 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। चीन से निकला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक दुनियाभर के 17 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में अब तक इसके 7892 लोग संक्रमित पाए गए है। इनमें से 7771 सिर्फ चीन में है।