अलवर : देर रात हुई तीन ट्रकों की भिडंत, एक ड्राइवर की माैत, मशीनों की मदद से केबिन को तोड़ निकाला लोगोंको बाहर

शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अलवर राजगढ़ मेगा हाइवे पर तीन ट्रक आपस में भीड़ गए जिसमें एक ड्राईवर की मौत हो गई जबकि अन्य लोग ट्रकों में फंस गए जिन्हें मशीनों की मदद से केबिन को तोड़ बहार निकाला गया। भिडंत के बाद 11 केवी की लाइन टूटकर पास के मकान पर गिरी। गनीमत ये रही तुरंत बिजली कट हाे जाने से जन हानि होने से बच गई। पुलिस ने घाायल काे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। केले के ट्रक व चौखट लदे ट्रक चालक व परिचालक को ज्यादा चोट नहीं आई। हादसे के बाद केले के ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जेसीबी से वाहनों को हटाया गया। रात को मुख्य रोड पर जाम में लोग फंसे रहे। जब क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटया गया। उसके बाद रास्ता सुचारू हो सका। जिसमें करीब दो घंटे का समय लग गया। इस दौरान इधर से आए वाहन चालकों को परेशानी रही।

मालाखोड़ के थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि मृतक व घायल व्यक्ति शराब के ट्रक में सवार थे। यह ट्रक राजगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। ड्राइवर व कंडक्टर उसमें फंस गए। लोहे की राड व मशीनों की मदद से केबिन को तोड़ा गया। फिर बाहर निकाल गया। तीसरे ट्रक में पत्थर की चौखट भरी थी। यह ट्रक पेड़ से जा टकराया। जो पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के साथ मकान की चादीवारी पर गिरा। देर रात तक वाहनों को हटाने का प्रयास जारी था। पुलिस ने बताया कि मृतक व घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी।