दिल्ली में लग चुके कोरोना के एक करोड़ टीके, 74 लाख को पहली और 26 लाख को लग चुकी दोनों डोज

दिल्ली ने एक करोड़ कोरोना के टीके लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। कोरोना टीका लगाए जाने के योग्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के राजधानी में लगभग 1.5 करोड़ लोग हैं। इनमें से 74 लाख लोगों को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज और 26 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है। जैसे ही टीकों की उपलब्धता बढ़ेगी, हर एक व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जितनी वैक्सीन मिल रही है। हम उसके हिसाब से लोगों को टीका लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली को टीका मिलने की रफ्तार बढ़ाई जानी चाहिए। कोरोना टीका लगाने वाली पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने बाकी लोगों को भी टीका लगवाने की अपील की।

कोरोना की तीसरी लहर को रोकना लक्ष्य

दिल्ली ही नहीं, पूरी दुनिया के सामने कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा बरकरार है। ऐसे में केजरीवाल सरकार की योजना है कि दिल्ली वासियों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए सभी को समय पर टीका लगा दिया जाए। यही कारण है कि दिल्ली सरकार कोरोना कार्यक्रम को बेहद तेजी के साथ बढ़ाना चाहती है, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते ऐसा कर पाना मुश्किल हो रहा है।

4 दिन की वैक्सीन बची


दिल्ली को अब तक कोवैक्सीन की 24.74 लाख डोज मिल चुकी है, जिसमें शनिवार सुबह तक 2.58 लाख डोज शेष बची हैं। कोविशील्ड की 73.18 लाख डोज में से 5.22 लाख डोज बची हैं। इस प्रकार दिल्ली के पास केवल 4 दिन की कोरोना वैक्सीन की डोज बची हैं। दिल्ली के 401 स्थानों के 909 सेंटर पर इस समय कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।