उत्तरप्रदेश : चुनाव में बांटी जा रही थी साड़ी व शराब, पुलिस ने गिरफ्तार कर जब्त किया माल

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मड़ियांव थाना पुलिस के हथ्ते एक आरोपी चढ़ा हैं जो चुनाव में साड़ी व शराब बांट रहा था। पंचायत चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद मतदाताओं को बौरेमऊ से बीडीसी प्रत्याशी पूनम रावत का गुर्गा लोगों को शनिवार रात शराब व साड़ी बांट रहा था। उसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। वहीं पुलिस ने आरोपी कलीम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माल भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चौकी इंचार्ज पीर मोहम्मद की तहरीर पर प्रत्याशी पूनम रावत के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस रात में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। उसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बीडीसी प्रत्याशी पूनम रावत के करीबी कलीम द्वारा मतदाताओं को शराब व साड़ियां बांटकर अपनी ओर वोट डलवाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। तभी मौके से आरोपी कलीम के पास से एक कार, करीब 90 बोतल देशी शराब व 50 से अधिक साड़ियां बरामद हुई है।