चित्तौड़गढ़ : पुलिस के हथ्ते चढ़ा तस्कर, बैग से मिली डेढ़ किलो अफीम

जिले की थाना गंगरार पुलिस ने नशे के खिलाफ कारवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ा हैं और उससे डेढ़ किलो अफीम भी बरामद की हैं। इसी के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। युवक नागौर से अफीम लेने के लिए गंगरार आया था। युवक श्रवण विश्नोई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो यह अफीम सुरेंद्र सिंह उर्फ गोटू सिंह राजपूत निवासी लालास, गंगरार से खरीदकर नागौर की तरफ ले जा रहा था। यह अफीम खरीदने ही वो नागौर से आया था और बस स्टैंड की तरफ पैदल पैदल जा रहा था।

थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी काफी धड़ल्ले से हो रही है। मालवा से मेवाड़ की ओर काफी तस्कर काफी तस्करी की जा रही है। इसलिए इनकी धरपकड़ के लिए सोनियाणा रेलवे फाटक के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से सोनियाणा की तरफ से एक 22 वर्षीय लड़का आता हुआ दिखाई दिया। उसके हाथ में एक बैग भी था। पुलिस को देखकर वह युवक इतना घबरा गया कि वह भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम मेड़ता रोड, जिला नागौर निवासी श्रवण पुत्र बुधाराम पोटलिया होना बताया। पुलिस ने शक होने के कारण उसके कब्जे से बैग लेकर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की थैली में अफीम मिली। तौल करने पर 1 किलो 500 ग्राम अफीम होना पाया गया। जब पुलिस ने युवक से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पास कोई भी लाइसेंस नहीं है। इस पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।