धौलपुर : बजरी माफिया और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 8 राउंड फायरिंग के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर में बजरी माफिया का कहर लंबे समय से जारी हैं जिसके खिलाफ सोमवार को सागर पाड़ा चौकी द्वारा कारवाई करते हुए बजरी से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे 1 कट्टा और 5 कारतूस बरामद किए गए हैं। जबकि 2 ट्रेक्टर ट्रॉली सहित करीब 5 आरोपी बच निकले। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 8-8 राउंड फायरिंग की गई। कार्रवाई के दौरान एक बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग करते हुए टीले पर चढ़कर भागने लगा। इसी दौरान डीएसटी के जवान विष्णु ने बजरी माफिया का पीछा किया। और उसे हथियार लोड करने के दौरान दबोच लिया। लेकिन जैसे ही डीएसटी के जवान ने बजरी माफिया के पास हथियार देखा तो उसने बजरी माफिया को टीले से ही नीचे फेंक दिया।

एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में सागर पाड़ा चौकी पर कोबरा टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से बजरी से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली धौलपुर की तरफ आ रही हैं। जिसके बाद सागर पाड़ा चौकी पर पुलिस और डीएसटी की टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी, लेकिन जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकना चाहा तो बजरी माफ़िया पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी बजरी माफियाओं के ऊपर जबाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब 8-8 राउंड फायरिंग की गई। लेकिन बजरी माफिया 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाने में कामयाब रहे और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ लिया।