राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर कोटा में खुला सीएम भजनलाल का पिटारा, 8 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

कोटा। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर कोटा में युवा एवं रोजगार दिवस आयोजित किया गया. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करीब आठ हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव-2025 में युवाओं को रोजगार और विकास की नई सौगातें दीं। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 7800 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे और 1.25 लाख पदों पर नई भर्ती की घोषणा की। साथ ही, स्कूली विद्यार्थियों को ड्रेस और बैग के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में युवाओं को राजस्थान दिवस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पिछली सरकार ने पेपर लीक कर युवाओं के साथ धोखा किया, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने हर साल 1 लाख नौकरियां देने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद अब तक 67 हजार पदों पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और हजारों चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षित और आत्मनिर्भर राजस्थान बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है।

जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ित परिवार की युवती को मिली नौकरी

जयपुर के बम ब्लास्ट पीड़ित परिवार की एक युवती अनाक्षी जायसवाल को भी नौकरी मिली है। अनाक्षी का कहना है कि जयपुर में 2008 को हुए बम ब्लास्ट में उनकी मां भुवनेश्वरी जायसवाल की जान चली गई थी। उन्हें जयपुर कलेक्ट्रेट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नौकरी मिली है।

अनाक्षी का कहना था कि वे वर्तमान में गुर्जर की थड़ी जयपुर में रहते हैं। उनकी मां की मौत चांदपोल हनुमान मंदिर पर हुए ब्लास्ट में 27 साल की उम्र में ही हो गई थी। उस समय वे और उनकी बहन अक्षिता महज 6 साल की थी। दोनों जुड़वां बहनों को पिता यशवंत जायसवाल ने पालन पोषण कर बड़ा किया। इसके बाद अब जब मेरी नौकरी लगी है तो इसके लिए काफी मेहनत हमने की। सरकारी दफ्तरों के काफी चक्कर काटे हैं, तब जाकर यह नौकरी हाथ में आई है।

इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने भाग लिया और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उनका सपना पूरा हुआ है।