राजस्थान दिवस के सुअवसर पर जयपुर में आयोजित हुआ तृतीय आइडियल वुमानिया नेशनल अवार्ड

जयपुर की संस्था नृत्यांशी कला सोसाइटी के द्वारा राजस्थान दिवस के सुअवसर पर 30 मार्च 2019 को सतीशचंद्र सभागार, राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर में तृतीय आइडियल वुमानिया नेशनल अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमे भारत देश की करीब 51 ऐसी महिलाओ को सम्मानित किया गया जिन्होंने पुरुष प्रधान समाज में होसलों की उड़ान भरकर अपने उन्मुक्त पंखों से आसमान के दायरों को नापा।

ऐसी ही वागेश्वरी की प्रतिमूर्तियों से संपूर्ण राष्ट्र गौरान्वित है जिन्होंने अपने क्षेत्र में स्वमं की एक विशिष्ट पहचान बनाई। समारोह की चीफ गेस्ट राजस्थान कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव ज्योति खंडेलवाल, उपाध्यक्ष व मीडिया पार्टनर अर्चना शर्मा , चोमू की राजकुमारी रुक्षमणी कुमारी, उच्च न्यायलय के अध्यक्ष श्री अनिल उपमन व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. प्रशांत गायकवाड़ जी के द्वारा किया गया।

समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पूनम खंगारोत, राजन सरदार, अनिता माथुर, अंबरीश सक्सेना, गौरव भाटिया, अनिल उपमन, नरेंद्र जौहरी, मुकेश चतुर्वेदी, सोहन लाल डारा रहे।