सोमवार को दुनिया भर में कोरोना के 41,332 नए मामले, 1875 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) आज दुनिया के 195 से ज्यादा देशों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। इस वायरस से 3,80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। सोमवार का दिन पूरी दुनिया में 41,332 नए मामले सामने आए है वहीं, दुनिया भर में 1875 लोगों की मौत भी हो गयी। बता दें कि कोरोना से संक्रमित 12000 से ज्यादा लोगों की हालत अब भी नाजुक है और वे सभी इंटेंसिव केयर (ICU) में भर्ती हैं।

इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों में इटली ने चीन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ कल के दिन इटली में इस संक्रमण से 601 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस देश में कुल मौतों कि संख्या बढ़कर 6077 हो गयी है।

वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए है। अमेरिका के लिए सोमवार का दिन काफी खराब साबित हुआ और तमाम उपायों के बावजूद यहां 10168 नए केस दर्ज किया गए। वहीं, स्पेन की बात करे तो 6368 नए केस सामने आए है। सोमवार का दिन स्पेन के लिए भी बुरा रहा और यहां 539 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी जबकि कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2311 पहुंच गया है। सोमवार को अमेरिका में भी 140, फ्रांस में 186 और ईरान में 127 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद दुनिया भर में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 16500 से ज्यादा हो गया है।

सोमवार को जर्मनी में भी 4183, फ्रांस में 3838, ईरान में 1411, स्विट्जरलैंड में 1321 और ब्रिटेन में 967 नए मामले सामने आए।