Omicron के खतरे के बीच ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने लिया कोरोना का बूस्टर डोज

ब्रिटेन में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए, यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 53945 केस दर्ज किए गए। ये संख्या 17 जुलाई के बाद सबसे अधिक है। ब्रिटेन में 141 लोगों की मौत भी दर्ज हुई। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। बोरिस ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बूस्टर डोज लगवाते हुए दिख रहे हैं। जॉनसन ने कहा, हम और फाइजर और मॉर्डना की डोज खरीद रहे हैं. आप अपनी बारी आने पर वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। हमें वायरस को दूसरा मौका नहीं देना चाहिए। बता दे, ब्रिटेन ने कोरोना से बचाव के लिए 1.14 करोड़ अतिरिक्त डोज खरीदी है।

ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 10329074 केस सामने आ चुके हैं। अब तक 1.45 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 9,126,128 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। ब्रिटेन में अभी भी 1,057,665 एक्टिव केस हैं।

मलेशिया में ओमिक्रॉन का पहला संक्रंमित मिला

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एशिया में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है है। मलेशिया के हेल्थ मिनिस्टर खैरी जमालुद्दीन ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के एक विदेशी यात्री में नया वैरिएंट पाया गया है। यह यात्री 19 नवंबर को सिंगापुर के रास्ते मलेशिया पहुंचा था।