देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1700 के पार

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में इसके नए मामले बढ़कर 1700 हो गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले अब तक करीब 23 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए जा चुके हैं। इसको देखते हुए केंद्र की तरफ से राज्‍यों को एहतियात बरतने और टीकाकरण को तेज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन के केस सबसे ज्यादा महाराष्‍ट्र में है। महाराष्ट्र में रविवार को ओमीक्रोन के 50 मामले आए। महाराष्ट्र में अब तक 510 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 193 ठीक हुए हैं। वहीं दिल्‍ली में 351 मामले सामने आए हैं जिसमें से 57 ठीक हुए हैं। इसी तरह से केरल में 156 मामले सामने आए हैं और एक मरीज ठीक हो चुका है। इसके बाद गुजरात में 136, तमिल नाडु में 121, राजस्थान में 120 केस अब तक सामने आ चुके हैं। तेलंगाना में रविवार को पांच और मामले सामने आये है जिसके बाद इस स्वरूप के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 84 हो गई। कर्नाटक में रविवार को ओमिक्रॉन के 10 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 76 तक पहुंच गई है।

देश में बढ़ते ओमिक्रोन के साथ-साथ कोरोना के केस भी बढ़ना शुरू हो गए हैं। बीते दिन 33 हजार 750 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 582 हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान कोरोना से 10 हजार 846 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 हो चुकी है। जबकि, इस महामारी के चलते अब तक 4 लाख 81 हजार 893 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक रिकॉर्ड 145 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है। देश में आज यानी 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए COVID टीकाकरण किया जा रहा हैं। अब तक 9.43 लाख बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। साथ ही टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच चुकी है। वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढ़ रही है।