Omicron केस पर दिल्ली और केंद्र सरकार के अलग-अलग आंकड़ें, स्वास्थ्य मंत्री बोले 34 केंद्र ने बताए 54 केस

ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) की रफ्तार भारत में भी तेज हो गई है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 202 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 54 मरीज मिल चुके हैं। वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में अबतक कुल 34 केस सामने आए हैं। आंकड़ों में अंतर के मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि हम पता करवा रहे हैं।

डाटा में अंतर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम इसका पता करवा रहे हैं। वहीं केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी अभी तक 54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दिल्ली के मुकाबले ज्यादा है। यहां ओमिक्रॉन के 28 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा मामलों में तीसरे नंबर पर तेलंगाना है, जहां 20 मामले सामने आए हैं।

किस राज्य में कितने केस

महाराष्ट्र- 54
दिल्ली- 54
तेलंगाना- 20
कर्नाटक- 19
राजस्थान- 18
केरल- 15
गुजरात- 14
उत्तर प्रदेश- 2
ओडिशा - 2
आंध्र प्रदेश- 1
चंडीगढ़- 1
तमिलनाडु- 1
पश्चिम बंगाल- 1