मुंबई में सामने आई वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगा एंटी रैबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान जारी हैं जिसमें डॉक्टर और नर्स अपना पूरा योगदान देते नजर आ रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण से इस लड़ाई के बीच कई बार डॉक्टर्स और नर्स की तरह से लापरवाही के मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई के ठाणे से सामने आया हैं जहां मंगलवार को गलती से एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। एंटी रैबीज (कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) होता हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आरोपी नर्स और इस ड्राइव के इंचार्ज डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना ठाणे के कलावा इलाके के हेल्थ सेंटर की है। ठाणे नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी ने बताया कि हमने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाने वाली नर्स और डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है और जिसे टीका लगाया गया है, उसे डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

संदीप मालवी ने बताया कि हेल्थ सेंटर पर राजकुमार यादव कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज लेने आए थे, लेकिन गलती से जाकर उस कतार में लग गए जहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जाता है। वहीं, हेल्थ सेंटर की नर्स कीर्ति पोपरे ने राजकुमार यादव के केस पेपर को देखे बिना ही इंजेक्शन लगा दिया। संदीप ने आगे कहा कि टीका लगाने से पहले मरीज के केस पेपर की जांच करना नर्स का फर्ज था।