कोरोना वैक्सीन नियमों में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव से 18 से 44 साल के लोगों को राहत मिलने वाली है। इन नए नियमों के तहत 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। हालाकि, ये सुविधा फिलहाल सिर्फ सरकारी सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। प्राइवेट अस्पतालों के सेंटर्स पर अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराना होगा।
दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया था, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से दो तरह की परेशानी सामने आई है। पहली कई राज्यों में लोग स्लॉट बुक कराने के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं। लिहाजा ऐसे हालात में वैक्सीन की बर्बादी हो रही थी इसके साथ ही गांव के लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं थे उन्हें स्लॉट बुक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचने वाले लोगों को बची हुई वैक्सीन लगाई जाएगी।
केंद्र ने ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने की अपील की है। अब यह राज्यों पर निर्भर करता है कि वे अपने यहां यह सुविधा शुरू करेंगे या नहीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के तहत 18-44 साल के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वहीं देश में अब तक कुल 19.60 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को देश भर में 9,42,722 डोज लगाई गई। देश में अब तक 15.29 करोड़ लोगों को पहली डोज और 4.31 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।