राजस्थान में कोरोना घटा तो ब्लैक फंगस ने बढ़ाई मुसीबतें, तीन गुनी रफ्तार से प्रदेश में हुए 2460 रोगी

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने लगा हैं जहां संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही हैं। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना का खतरा कम होता जा रहा हैं वैसे ही ब्लैक फंगस नई मुसीबतें लेकर आ रहा हैं। प्रदेश में 8 दिन के अंदर ही तीन गुनी रफ्तार से 1660 मरीज बढ़कर 800 से 2460 तक पहुंच गए। एक सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के रोगी देश में और कहीं नहीं बढ़े। ऐसे में सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। हालात बद से बदतर होने की स्थिति को देखते हुए सरकार ने दो विशेष विमानों से ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग हाेने वाले 5550 इंजेक्शन मंगाए हैं।

देश में ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए सबसे अधिक वॉयल खरीदने वाला भी राजस्थान पहला राज्य बन गया है। प्रदेश सरकार ने कुल 60,000 इंजेक्शन वाॅयल खरीदने का आर्डर जारी किया है। हालांकि, अचानक रोगी बढ़े तो शनिवार को दो विशेष विमान भेजकर 1000 और 1350 वाइल्स मंगाई। ये मिल चुकी हैं। बाद में 3000 वॉयल और आई। यानी कुल 5550 पहुंचने से थोड़ी राहत मिली है।

राजस्थान में नियंत्रण की ओर बढ़ रहा कोरोना, हजार से कम मिले संक्रमित और हुई 32 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होते हुए नियंत्रण की ओर बढ़ता जा रहा हैं। शनिवार को 66 दिन बाद कोरोना के 942 नए मरीज मिले हैं। 31 मार्च के बाद यह पहला ऐसा दिन है, जब मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम रही। इसके अलावा 16 अप्रैल के बाद सबसे कम 32 मौतें हुई। सबसे बड़ी राहत यह है कि दूसरी लहर में पहली बार 16 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई। यही पॉजिटिव दर भी 1.74% रही। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 53,944 सैंपल लिए गए और 942 रोगी मिले। राज्य में शनिवार को कुल 3,364 मरीज रिकवर हुए और रिकवरी दर बढ़कर 96.80% हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी घटकर 21,550 हो गए हैं। प्रदेश के 18 जिलों में एक्टिव रोगियों की संख्या अब 500 से कम रह गई है।