कोरोना टूलकिट मामला: BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस का नोटिस, शाम 4 बजे तक थाने में पेश होने को कहा

कोरोना टूलकिट केस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर की सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने नोटिस भेजा है। 22 मई को भेजे नोटिस में पुलिस ने पात्रा को 23 मई की शाम 4 बजे तक थाने में पेश होने को कहा है। अगर संबित पात्रा पेश नहीं होते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बीजेपी प्रवक्ता को पूछताछ के लिए भेजे गए नोटिस के तहत रायपुर के सिविल लाइंस थाने में हाजिर होने को कहा गया है। पुलिस ने नोटिस में कहा है कि संबित पात्रा से थाने में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भी पेश हो सकते हैं। साथ ही नोटिस का पालन नहीं करने की दशा में उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

आपको बता दें कि इसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भी सिविल लाइन पुलिस ने टूलकिट मामले में नोटिस भेजा था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी के ऊपर कोरोना टूलकिट की मदद से देश में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा, बीएल संतोष आदि नेताओं ने ट्वीट के जरिये कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने महामारी की दूसरी लहर को 'मोदी-वेव' या 'इंडिया वेव' के नाम से प्रचारित करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया है।

हालाकि, बीजेपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को कांग्रेस ने ख़ारिज करते हुए इसे पार्टी के खिलाफ साजिश करार बताया था। कांग्रेस ने कथित टूलकिट को लेकर दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कोरोना प्रबंधन में नाकाम रहने वाली बीजेपी देश का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा प्रयास कर रही है।