CM नीतीश के गांव में एक भी कोरोना मरीज नहीं, 100 की हुई RT-PCR जांच, सभी निकले निगेटिव

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नितीश सरकार ने मोबाइल RT-PCR वैन की शुरुआत की है। इसके जरिए ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की आसानी से जांच की जा रही है। सीएम नीतीश के निर्देश के बाद RT-PCR वैन अब गांवों में घूमने लगे हैं और सैंपल कलेक्शन कर रहे हैं। इस वैन से जांच की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से की गई। वैन कोरोना जांच के लिए सीएम के पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंची। यहां 100 लोगों की जांच की गई। अच्‍छी बात यह है कि जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। गांव के लोग सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

दरअसल, कोरोना संक्रमण का प्रकोप शहरों के बाद गांवों में ज्यादा बढ़ा है। जिसे देखते हुए सरकार ने RTPCR जांच वैन चलाई है। यह वैन ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बड़ा हथियार बन सकता है। इसके जरिये लोगों की जांच तो आसानी से हो ही रही है, उन्हें जांच रिपोर्ट भी 24 घंटे के अंदर मिल जा रही है।

RTPCR वैन की यह खासियत है कि यह चलता-फिरता लैब है। इसी में लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, फिर सैम्पल कलेक्ट किया जाता है। इसके बाद इस वैन में लगे RNA और RTPCR मशीन द्वारा लोगों के सैम्पल्स की जांच की जाती है और उन्हें जांच रिपोर्ट भी 24 घंटा के अंदर दे दी जाती है।

बच्चो पर वैक्सीन का ट्रायल

वहीं, बिहार में आज शुक्रवार से बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की शुरुआत हो गई है। पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन की ट्रायल की जा रही है। फर्स्ट फेज में 80 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा जबकि थर्ड फेज में 550 बच्चों को शामिल किया जाएगा।

18 से 44 वर्ष के लाख 24 हजार युवाओं का टीकाकरण

बिहार से एक और खबर सामने आई है। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण में बिहार देश में पहले नम्बर पर पहुंच गया है। बिहार का जो आख़िरी आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक़ सिर्फ पिछले रविवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के 1 लाख 24 हजार युवाओं ने टीकाकरण में हिस्‍सा लिया। सभी आंकड़ों को जोड़ दें तो बिहार में 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों का टीकाकरण लगाने की संख्या 15 लाख को पार कर गई है।

कम हुआ संक्रमण

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो राज्य में संक्रमण के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गयी। गुरुवार को हुई मौत के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4943 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।