दक्षिणी यूरोपीय देश उत्तर मैसेडोनिया के कोकानी शहर में एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश के आंतरिक मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की। रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार सुबह राजधानी स्कोप्जे से 100 किलोमीटर पूर्व स्थित पल्स नाइट क्लब में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी के कारण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि क्लब से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं और चारों तरफ धुएं का गुबार छाया हुआ है। फुटेज में नाइट क्लब की इमारत जलती हुई नजर आ रही है, जबकि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं।
उत्तर मैसेडोनिया के आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने बताया कि रविवार सुबह पल्स नाइट क्लब में एक पॉप बैंड के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आग लगने की घटना घटी। क्लब में मौजूद कुछ लोगों ने आतिशबाजी चलाई, जिसकी चिंगारी से क्लब की छत में आग भड़क उठी। इस हादसे के चलते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त क्लब में करीब 1000 से अधिक लोग मौजूद थे। आग फैलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे में कई लोग झुलस गए, जिन्हें कोकानी के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, जांच के आदेशप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब स्थानीय संगीत समूह मंच पर प्रस्तुति दे रहा था, तभी कुछ युवाओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इस दौरान चिंगारी छत तक पहुंची और कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल, उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रीस्टिजान मिकोस्की ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को इसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।