नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार धमाके के साथ आग का गोला बन गई। आग लगने के बाद कार ड्राइवर और इसमें सवार एक युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते मौके पर कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। एक्सप्रेस वे पर एक कार में धमाके के बाद आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि चलती कार में अचानक आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-148 परी चौक जाने वाले मार्ग पर एक गाड़ी में आग लग गई थी जिसे फायर बिग्रेड की सहायता से बुझा दिया गया है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था।