मोदी सरकार (Modi Government) के पास टोल प्लाजा (Toll Plaza) को लेकर नई पॉलिसी तैयार है जिसे वो जल्द लागू करने वाली है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) Pay As You Go पॉलिसी को देश के सभी बड़े हाइवे पर लागू करने की योजना बना रहा है। इस पॉलिसी की तहत अब आपको हाइवे पर टोल के लिए सिर्फ उतना ही पैसा चुकाना होगा जितना आपने सफर किया है। सरल भाषा में कहे तो अगर आप सफर के बीच में टोल से बाहर निकलना चाहते हैं तो पूरा टोल चार्ज (Toll Charge) नहीं लगेगा। साथ ही, बार-बार टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रुकना भी नहीं पड़ेगा। इसके अलावा इन टोल प्लाजा (Toll Plaza) को खत्म करने की भी तैयारी है। क्या है Pay As You Go पॉलिसी
- Pay As You Go पॉलिसी देश के सभी बड़े एक्सप्रेस पर लागू होगी। - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। - जितनी दूरी तय की उतने का ही किराया देना होगा। - गाड़ियों में ऑन बोर्ड यूनिट (ओबीयू) लगाया जाएगा। - हाइवे पर सफर खत्म करते ही खाते से खुद टोल भुगतान हो जाएगा। - सड़क परिवहन मंत्रालय जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।