जयपुर : रेलवे और हवाई सफ़र पर पड़ी कोरोना की मार, 10 और ट्रेनों को किया रद्द

कोरोना का कहर जारी हैं जिसे रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया हैं। ऐसे में लोग सफर करना भी नहीं पसंद कर रहे हैं। इसका असर रेलवे और हवाई सफ़र पर पड़ रहा हैं जिसके चलते यात्री भार में कमी आई हैं एवं कई ट्रेन और फ्लाइट को रद्द करना पड़ा हैं। आज भी कम यात्रीभार के चलते जयपुर एअरपोर्ट की 14 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी। इसी के साथ ही रेलवे ने भी 10 और ट्रेनों को रद्द किया हैं। पिछले दिनों रोजाना संचालित होने वाली 75 ट्रेनें अब घटकर करीब 40 ही रह गईं हैं। सोमवार को रेलवे ने फिर 10 ट्रेनों को रद्द किया और 4 ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन संचालित करने का निर्णय लिया है।

जानें किन ट्रेन पर पड़ा असर

डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जयपुर से गुजरने वाली 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल और 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल 19 से, 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल, 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। वहीं 09613 अजमेर-अमृतसर स्पेशल 19 से सिर्फ बुधवार, 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल 20 से सिर्फ गुरुवार, 09611 अजमेर-अमृतसर स्पेशल 22 से सिर्फ शनिवार और 09614 अमृतसर-अजमेर स्पेशल 23 से सिर्फ रविवार को संचालित होगी।

जयपुर से रद्द रही 14 फ्लाइट्स

जयपुर एयरपोर्ट से सोमवार को 14 फ्लाइट्स रद्द रहीं। स्पाइसजेट अमृतसर की फ्लाइट एसजी-3759, इंडिगो हैदराबाद की फ्लाइट 6ई-752, बैंगलुरु की फ्लाइट 6ई-839, स्पाइसजेट सूरत की फ्लाइट एसजी-2773, इंडिगो अहमदाबाद की फ्लाइट 6ई-644, गो एयर मुंबई की फ्लाइट जी8-389, स्पाइसजेट मुंबई की फ्लाइट एसजी-279, गो एयर अहमदाबाद की फ्लाइट जी8-701, एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट 9I-844, एयर एशिया मुंबई की फ्लाइट आई5-942, एयर एशिया हैदराबाद की फ्लाइट आई5-1543, इंडिगो मुंबई की फ्लाइट 6E-5567, गो एयर बैंगलुरू की फ्लाइट जी8-807 और इंडिगो दिल्ली की फ्लाइट 6ई-203 रद्द रही।