'चुनाव में किसी को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत, क्षेत्रीय दलों से बनेगा अगला PM' : रामगोपाल यादव

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी जंग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress)के साथ अपने भाई शिवपाल यादव (Shiv Pal Yadav) पर निशाना साधा है। पहले चरण के मतदान से पहले उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में बताया कि चुनाव में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है। क्षेत्रीय दलों से ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगा। उन्होंने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कोई औकात नहीं है। कांग्रेस ने सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन से कोई पहल नहीं की, इसीलिए हमने कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अमेठी और रायबरेली तक ही है, इसीलिए सपा बसपा ने अमेठी रायबरेली सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

अपने भाई शिवपाल को बीजेपी के एजेंट बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर होगी। शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए रामगोपाल ने कहा कि शिवपाल बीजेपी से पूछकर यूपी में अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में महागठबंधन का माहौल है। उन्होंने सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि इस बार बीजेपी एक-दो सीट जीत जाए तो जीत जाए। पिछड़ा वर्ग के साथ अनदेखी, बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, मॉब लिंचिंग इस बार चुनाव में बड़ा मुद्दा है। इसके साथ ही आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि आज सभी बड़े पदों पर सीएम की बिरादरी के लोग बैठे हैं। क्या चुनाव आयोग उन्हें उनके पद से हटाएगा, अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष है तो उनकी जाति के अधिकारियों का तबादला करे। जैसे कि सपा सरकार में चुनाव आयोग ने 10 यादव अधिकारियों का तबादला किया था। वहीं, पुलवामा अटैक पर दिए विवादित बयान पर रामगोपाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को पूरा नहीं दिखाया गया। हम सेना का सम्मान करते हैं।