टोंक : तेजी से नीचे आने लगा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, 466 सेंपल में नहीं आया कोई संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमित का गिरता ग्राफ चिंता को घटाने का काम कर रहा हैं जहां बुधवार को 466 सेंपल जांच में कोई कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। यही स्थिति रही तो कुछ ही दिनों में जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। जून में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 230 तक पहुंच गई है, लेकिन वर्तमान में एक्टिव केस 43 हैं जिसमें 32 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं।

वहीं अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या 11 ही रह गई है जो अच्छा संकेत है। मई माह में कोरोना पॉजिटिव की स्थिति ये थी कि अस्पतालों में नए मरीज को भर्ती करने तक में परेशानी आने लगी थी, लेकिन 15 मई के बाद निरंतर गिरावट आ रही है। वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती 11 मरीजों में से 3 की स्थिति सामान्य है जबकि 6 के ऑक्सीजन लगी है तथा दो आईसीयू में भर्ती हैं। जिले में बुधवार को 497 सैंपल लिए गए। जिसकी अभी जांच आना बाकी है।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।