बांसवाड़ा : 98.78 प्रतिशत तक पहुंच गई जिले में कोरोना दर, नहीं मिला कोई नया कोरोना संक्रमित

कोरोना के आंकड़े राहत दिलाने वाले साबित हो रहे हैं जहां शनिवार को कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। जिले में पिछले कई दिनाें से कोरोना संक्रमिताें की संख्या स्थिर है। शनिवार काे 659 लाेगाें की रिपाेर्ट जारी की गई। जिसमें से संक्रमण का नया काेई मामला नहीं आया है। वहीं अब तक रिकवर हाेने वाले मरीजाें की संख्या बढ़कर 11784 पर पहुंच चुकी है। शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव केसों की संख्या 11929 पर स्थिर रही। अभी 17 मरीज उपचाररत हैं। इस प्रकार जिले में रिकवरी दर 98.78 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

सीएमएचओ डाॅ. तााबियार ने बताया कि दूसरी लहर में अब तक रिकवरी दर 98.78 प्रतिशत रही। वहीं मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत, पॉजिटिव दर घटकर 9.60 प्रतिशत रही है। जिले में अब तक 128 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। अब तक आरटीपीसीआर से 1 लाख 24 हजार 214 सेम्पल लिये गए, जिनमें 11929 पॉजिटिव पाए गए।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।