सवाई माधोपुर : कोरोना आंकड़ों के लिहाज से सुकून भरा रहा सोमवार, नहीं मिला कोई संक्रमित

सोमवार का दिन सवाईमाधोपुर के लिए कोरोना आंकड़ों के लिहाज से सुकून भरा रहा। जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी नया केस सामने नहीं आया है अगर रिकवरी और पॉजिटिविटी रेट में गत बीस दिनों ट्रेंड अगले कुछ दिन तक बना रहा तो जल्द ही सवाई माधोपुर कोरोनामुक्त हो जायेगा। जिले में सोमवार को जांचे गए 48 सैम्पल में से एक भी पॉजिटिव नहीं आया। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि सोमवार को 7 पॉजिटिव रिकवर भी हुए। अब जिले में मात्र 11 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 11 एक्टिव केस में से 5 जिला अस्पताल में भर्ती है व 6 होम आइसोलेशन में हैं।

ब्लॉकवार एक्टिव केसों को देखें तो सवाईमाधोपुर में 4, बौंली में 3, खंडार एवं गंगापुर में 2-2 तथा बामनवास में 0 एक्टिव केस बचे हैं। एक्टिव केसों में गोगोर में 1 एवं नगरीय क्षेत्र सवाई माधोपुर में 3, बौंली के झनून में 1, मलारना चौड एवं मलारना डूंगर में 1-1, खंडार के अनियाला में 2, गंगापुर सिटी नगरीय क्षेत्र में 2 एक्टिव केस है।

राजस्थान में कम हुए कोरोना के मामले लेकिन एक बार फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नजरिए से राजस्थान में राहत की खबर है। राजस्थान में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन एक बार फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई। आज पूरे राज्य में कोरोना से बीमार 1231 मरीज ठीक हुए। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई। प्रदेश में अब केवल 6467 एक्टिव केस ही बचे है। राजस्थान की कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक पूरे राज्य में 9 लाख 49 हजार 961 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि इनमें से 8842 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लाख 34 हजार 652 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी पर पहुंच गई।