विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा के चलते वाघा बॉर्डर पर आज नहीं होगी बीटिंग रिट्रीट

विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की सुरक्षा के चलते आज शाम वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के आने का समय लगभग वही है जिस समय वाघा बार्डर (Wagah Border) पर बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) होती है। ऐसे में वहां भी काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे समय में भारतीय हीरो अभिनंदन को देखने वालों का हुजूम लगने की पूरी उम्‍मीद है। यही कारण है कि बीएसफ (BSF) ने यह फैसला लिया है।

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को पाकिस्तान (Pakistan) आज रिहा करेगा। दोनों देशों के बीच कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पहुंच चुके हैं। अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें रिसीव करने वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर मौजूद हैं। इस बीच पाकिस्तान से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी ट्वीट कर जानकारी की दी है कि अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जाएगा।