ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी शिवसेना-कांग्रेस सरकार: नितिन गडकरी

महाराष्ट्र में नई सरकार का रास्ता आज साफ हो सकता है। कांग्रेस की ओर से भी अब इस बात पर मुहर लग गई है कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होने जा रहा है। कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना का सीएम तय है, एनसीपी ने कभी भी इसपद के लिए मांग नहीं की है। शिवसेना से संजय राउत, एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटील और शरद पवार, कांग्रेस से पृथ्वीराज चव्हाण, बाला साहेब थोराट और नसीम खान नेहरू सेंटर पहुंचे। साझा बैठक के लिए नेहरू सेंटर पहुंचे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीनों (कांग्रेस-सेना-एनसीपी) पार्टियों की बैठक में सभी बातों पर निर्णय लिया जाएगा। लेकिन इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। नितिन गडकरी का कहना है कि अगर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बन भी जाती है तो ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाएगी।

महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर नितिन गडकरी ने कहा, ‘कांग्रेस-एनसीपी-कांग्रेस के बीच विचारधारा का अंतर है। अगर ये सरकार बन भी जाती है, तो बहुत आगे तक नहीं बढ़ पाएगी’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन अवसरवादी है, अगर महाराष्ट्र को अस्थिर सरकार मिलती है तो ये अच्छा नहीं होगा।

गौरतलब है कि नितिन गडकरी का बयान उस वक्त आया है, जब महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन पर फाइनल मुहर लग सकती है। शुक्रवार शाम को ही तीनों पार्टियों के नेता साथ बैठेंगे और गठबंधन को फाइनल करेंगे।

उद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री?

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। तीनों पार्टियों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार की कमान उद्धव ठाकरे के हाथ में हो सकती है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी के पास डिप्टी सीएम का पद रह सकता हैं। खबर है कि कांग्रेस को 12 मंत्रिपद दिया जा सकता है वही शिवसेना के पास सीएम समेत 16 मंत्री पद होंगे और एनसीपी के पास डिप्टी सीएम सही 15 मंत्री पद होंगे।