जनसभा में नारेबाजी से नाराज हुए नितिन गडकरी, कहा- चिल्लाना बंद कीजिए अन्यथा थप्पड़ लगेगा

बुधवार को एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जैसे ही भाषण देना शुरु किया उसी वक़्त वहा भीड़ में उपस्थित विदर्भ समर्थक कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे और वहां बैठे मीडिया के लोगों में पर्चे भी फेंके। इस पर गडकरी नाराज हो गये और उन्होंने उन लोगों को शांत रहने को कहा। उसके बाद गडकरी ने कहा, यदि वे फिर हंगामा करते हैं तो उन्हें थप्पड़ लगाइए, याद रखिए - चिल्लाना बंद कीजिए अन्यथा थप्पड़ लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा।

बता दे, महाराष्ट्र से अलग विदर्भ राज्य की मांग कई सालों से चली आ रही है। मांग को लेकर कहीं काला दिवस तो कहीं कई बार आंदोलन तक किए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि अलग विदर्भ राज्य बनाया जाए ताकि इलाके का सही विकास हो सके। 1 अक्टूबर 1938 को विदर्भ राज्य बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। 80 साल बाद भी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि विदर्भ में बिजली, जंगल, खनिज संपदा, कोयला सभी संपदाएं मौजूद हैं। बावजूद इसके विदर्भ की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है।