नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड़ जिले में निपाह वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक और शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है। जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4 है।
एक और संक्रमित की पुष्टि
शुक्रवार को केरल स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 39 वर्षीय शख्स में निपाह वायरस का संक्रमण मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। इसके अलावा दो लोगों की मौत भी हुई है। इस वायरस को लेकर केरल सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है और इसके प्रसार को रोकने के लिए 7 पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 16 कमेटियों का गठन किया है।
हेल्थ वर्कर्स में भी बढ़ रहा खतरा
इसके पहले स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि 950 लोगों की एक कंटेक्ट लिस्ट तैयारी की गई है, जिसमें 213 लोगों को अत्यधिक खतरे वाली श्रेणी में रखा गया है। इस लिस्ट में 287 हेल्थ वर्कर्स का भी नाम शामिल है। गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीन पवार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का दौरा किया था। और निपाह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की थी। बुखार से दो लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। संभावना जताई जा रही है कि दो लोग निपाह वायरस से संक्रमित थे। मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
निपाह वायरस से पहले भी हुई थी मौतें
आपको बता दें कि साल 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले में निपाह वायरस संक्रमण से मौतें दर्ज की गई थीं। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला कोझिकोड में मिला था। 19 मई, 2018 को कोझिकोड में इस वायरस का पहला मामला मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था।