देश में कोरोना से नौवीं मौत, मरीजों की संख्या 433

देश में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हुई है। मरीज को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह इटली से लौटा था। इस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 433 है। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और 4 मौतें हुई हैं।

बेंगलुरु में शराब की दुकानें 31 मार्च तक बंद


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है। बेंगलुरु में सभी प्रकार की शराब की दुकानें 31 मार्च की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी।

बता दे, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 10 से अधिक राज्यों के कई शहरों को लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कई लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर पंजाब ने सख्त कार्रवाई की है। पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के तहत जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी, लेकिन लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाएगा। इसके तहत 6 महीने की जेल भी हो सकती है। साथ ही 1000 रुपये का जुर्माना लग सकता है या फिर दोनों हो सकती है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

भारत में अब तक कोरोना के 433 मामले, जाने किस राज्य में कितने
बिना लक्षण वाले लोगों से फैल रहा 10% कोरोना वायरस, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कोरोना संक्रमित साथी के साथ सेल्फी लेना 6 अधिकारियों को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 6 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 800 पार
कोरोना वायरस : लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो इन धाराओं के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना वायरस : लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो होगी 6 महीने की जेल
'कोरोना' का खतरा समझना है तो देखे ये फिल्में, हिल जाएगा दिमाग