कानपुर में कोरोना थमा तो बढ़ा डेंगू का कहर, मिले नौ रोगी

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम हो चुका हैं और शहर में कोरोना के रोगी कम होते हुए नए संक्रमितो का आंकड़ा मंगलवार को शून्य पर पहुंच गया। नगर में तीन दिन से कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। लेकिन कोरोना थमा तो डेंगू का कहर बढ़ने लगा हैं जिसके मंगलवार को विभिन्न इलाकों में नौ रोगी मिले हैं। डेंगू के केस आनंदनगर रावतपुर, जूही गढ़ा, जरौली, कछियाना मोहाल, अरोल, भवानीपुर, डोमनपुर में मिला है।

चौबेपुर में दो केस मिले हैं। नगर में अब डेंगू के एक्टिव केस 32 हो गए हैं, बाकी संक्रमित इलाज से ठीक हो गए। नगर में डेंगू के कुल संक्रमितों की संख्या 285 हो गई है। इनमें 225 ग्रामीण और 60 नगरीय क्षेत्रों के हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लगे 10 स्वास्थ्य परीक्षण कैंपों में 183 बुखार के रोगियों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए हैं। 701 सैंपल में मलेरिया की जांच कराई गई। रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना संदिग्ध 5099 लोगों की सैंपलिंग की है। 120 सैंपल विशेष सर्वेलांस और 4979 रुटीन में लिए गए हैं।