रायपुर : संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू खत्म, पहले की ही तरह खुलेंगे बाजार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ो में स्थिरता दिखाई दे रही हैं और संक्रमण दर में भी सुधार देखने को मिल रहा हैं जिसके चलते आमजन को राहत देने का फैसला किया गया हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने छूट का ऐलान करते हुए राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। इस नए आदेश को रायपुर के कलेक्टर ने जारी कर दिया है। रायपुर शहर में अब बाजार और दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। अब तक रात 10 बजे तक ही दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया था। आदेश में होटल, ढाबे और बेकरी के लिए कहा गया है कि वो रात 12 बजे तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। 5 जनवरी से रायपुर में नाइट लागू किया गया था। अब 28 जनवरी से नए नियम के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा।

रायपुर में ओमिक्रान के 6 नए केस

रायपुर में ओमिक्रॉन के 6 नए केस मिले हैं। इनमें से कोई विदेश से नहीं लौटा है। विदेश से लौटने वालों के संपर्क में आने की भी जानकारी नहीं है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें कांटेक्ट ट्रेसिंग करेंगी। छत्तीसगढ़ में एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ। सुभाष मिश्रा ने बताया, जिन लोगों की रिपोर्ट ओमिक्रान पॉजिटिव आई है वे सभी ठीक हो चुके हैं। उनको होम हाइसोलेशन में रखकर इलाज किया गया था। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रान पॉजिटिव पाए जा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।