NewsClick: विदेशी फंडिंग के मामले में ED ने अमेरिका के करोड़पति कारोबारी नेविल रॉय सिंघम को भेजा समन

नई दिल्ली। न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) को मिलने वाली विदेशी फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिका के करोड़पति कारोबारी नेविल रॉय सिंघम को समन भेजा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने नेविल रॉय को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन से जुड़ी कंपनियों को फंडिंग के मामले में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें नेविल रॉय सिंघम का नाम भी सामने आया था। ईडी ने इस मामले को लेकर छापेमारी भी की थी।

ईडी कर रही है जांच


गौरतलब है कि न्यूज़क्लिक को लेकर NYT की रिपोर्ट सामने आने से पहले ही भारत में जांच एजेंसी ईडी ने उसके दफ्तरों पर छापेमारी की थी। ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये की विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया है कि न्यूजक्लिक में 86 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग की गई। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था।

दिल्ली पुलिस ने डिजिटल न्यूज वेबसाइट ‘न्यूज क्लिक’ से जुड़े कुछ पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है। 3 अक्टूबर की सुबह पत्रकारों के घर छापेमारी भी की। न्यूज क्लिक पर अमेरिकी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ रुपए लेकर चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप है। कुछ वक्त पहले ही ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया था नेविल रॉय, चीनी प्रोपगेंडा फैलाने वाली संस्थाओं की फंडिग करते हैं।

कौन हैं नेविल रॉय सिंघम

नेविल रॉय सिंघम अमेरिकी नागरिक और बिजनेसमैन हैं। साल 1954 में अमेरिका में जन्मे सिंघम ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही मिशीगन यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है। इसके बाद बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत की। साल 1993 में खुद की कंपनी शुरू की और नाम रखा थॉटवर्क्स। यह कंपनी सॉफ्टवेयर से लेकर कंसल्टिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है।

चीन से क्या कनेक्शन है?

नेविल रॉय सिंघम ने साल 2017 में ‘थॉटवर्क्स’ कंपनी बेच दी। उसके बाद से क्या करते हैं, यह स्पष्ट नहीं है। हाल के सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के प्रबल समर्थक के तौर पर उभरे हैं। अक्सर CPC की तारीफ करते दिखाई देते हैं। NYT के मुताबिक, सिंघम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रोपगेंडा डिपार्टमेंट के अहम किरदार हैं। अभी चीन के शंघाई स्थित टाइम्स स्क्वायर में नेविल का एक ऑफिस है। NYT के मुताबिक चीनी प्रोपगेंडा डिपार्टमेंट की मदद से यहां से यू-ट्यूब वीडियो शो वगैरह तैयार किये जाते हैं।