न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री ने एक महीने के लिए टाला आम चुनाव

दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 18 लाख 24 हजार 14 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 45 लाख 58 हजार 310 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 73 हजार 28 की मौत हो चुकी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने लोकसभा चुनाव टालने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने रविवार को कहा कि अब चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे। चुनाव के लिए पहले 19 सितंबर का समय तय किया गया था। अब तक देश में 1622 मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई हैं। लिहाजा चुनावों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न कोरोना वायरस को रोकने के अपने 'जल्दी और तेज़ी से कार्रवाई' करने के मंत्र पर चल रही हैं। ऑकलैंड के एक इलाक़े में संक्रणण के 49 नए मामले सामने आए हैं। बीते सप्ताह ऑकलैंड में नए मामले सामने आए थे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सबसे बड़ी चुनौती 25 हज़ार चुनाव कर्मियों को सुरक्षित रखने की होगी। एर्डर्न ने ये भी कहा है कि चुनाव टालने का फैसला लेते वक़्त उन्होंने मतदान में वोटरों की भागीदारी और पारदर्शिता का ध्यान रखा है। उनका कहना है कि चुनावों को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोविड अब कुछ और समय के लिए हमारे साथ रहेगा। चुनावों को आगे बढ़ाते रहने से कोविड के दखल का ख़तरा कम नहीं होगा और इसी वजह से चुनाव आयोग ने ऐसी तैयारियां की हैं कि यदि देश में कोरोना महामारी लेवल दो या कुछ हद तक लेवल तीन तक भी पहुंचती है तब भी मतदान करा लिया जाएगा।'

एर्डर्न ने कहा कि इसमें कोई और बदलाव करने का उनका कोई इरादा नहीं है।सोमवार को जारी किए गए एक स्थानीय शोध के आँकड़ों के मुताबिक़ न्यूज़ीलैंड के 60 प्रतिशत लोगों को लगता था कि चुनाव 19 सितंबर को तय तारीख़ पर नहीं हो सकेंगे।

संसद अब छह सितंबर को भंग हो जाएगी। रविवार तक न्यूज़ीलैंड में कोरोना संक्रमण के 69 एक्टिव मामले थे, इनमें से 49मामले ऑकलैंड में सामने आए हैं।