न्यूजीलैंड के इतिहास का काला दिन, मस्जिद में फायरिंग से 40 लोगों की मौत 27 से ज्यादा लोग जख्मी

न्यूजीलैंड से बड़ी खबर है। यहां के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 50 राउंड फायरिंग की गई। इसमें अब तक कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

न्यूज़ीलैंड की वेबसाइट nzherald वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर हेलमेट पहनकर मस्जिद में घुसा और बंदूक में कैमरा लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम नमाज अदा करने आई थी। फायरिंग के दौरान पूरी टीम ने पार्क के रास्ते भागकर जान बचाई। पुलिस ने गोलीबारी के दौरान एक महिला समेत चार लोगों को कस्टडी में लिया है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कहना है कि मस्जिदों पर हुए हमले में 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि डीन एवेन्यू मस्जिद में 30 लोग मारे गए और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद में 10 अन्य लोगों की मौत हो गई है। यह आतंकी हमला था।

पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने कहा कि पुलिस ने तीन पुरुष और एक महिला संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा। न्यू जीलैंड की सरकार ने देश की सभी मस्जिदों को बंद करने का आदेश दिया है।

न्यूजीलैंड के इतिहास का काला दिन

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक बताया। उन्होंने बताया कि नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में बंदूकधारी ने फायरिंग की है। न्यूजीलैंड में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बाल-बाल बची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं पर थी। मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यू जीलैंड दौरे पर है। शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही खेला जाना था, जिसे सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है।

हमलावर ने किया फेसबुक लाइव?

मीडिया में ऐसी भी अपुष्ट खबरें है कि हमलावर ने हमले से पहले फेसबुक लाइव किया था। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक ने तुंरत उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। हमलावर के फेसबुक लाइव की खबरों की न्यूजीलैंड सरकार ने पुष्टि नहीं की है।