नए ट्रैफिक नियम के बाद दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले 3.5 लाख कम कटे चालान

दिल्ली में नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद सितंबर 2018 के मुकाबले 2019 सितंबर में दर्ज किए गए चालान में भारी गिरावट आई है। जहां 2018 सितंबर में कुल काटे गए चालान की संख्या 5,24,819 थी, वहीं 2019 सितंबर में 1,73,921 चालान काटे गए। पिछले साल के मुकाबले इस साल 3,50,898 कम चालान काटे गए हैं।

बताया जा रहा है कि चालान की संख्या में आई गिरावट इसलिए है क्योंकि सभी मामले कोर्ट में भेज दिए जा रहे हैं और पुलिस को मिले अधिकार सीमित हैं। अभी पुलिस का पूरा ध्यान इस कानून के प्रभावी ढंग से लागू कराने पर है। नया कानून लागू होने के बाद जानलेवा सड़क दुर्घटना के आंकड़े आने में अभी कुछ वक्त लगेगा।

चालान की घटी संख्या बताती है कि दिल्ली के लोग सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग हो गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी अब पहले जैसी नहीं दिखती। इस कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी सामने आ रही है। पुलिस प्रशासन ने भी इस बात को स्वीकार किया है।

बता दें, अब तक का सबसे मंहगा चालान देश की राजधानी दिल्ली में कटा है। इस चालान को बाकायदा अदालत में जमा भी कराया गया। यह चालान एक ट्रक का था। चालान की जुर्माना राशि थी 2,00, 500 रुपये। यह चालान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुकरबा चौक पर काटा था। ओवरलोडिंग में काटे गए इस चालान की जुर्माना राशि ट्रक मालिक की ओर से अदालत में भर दी गई।

इससे पहले दिल्ली में ही राजस्थान नंबर के एक ट्रक का भी भारी-भरकम जुर्माना राशि वाला चालान किया गया था। उस ट्रक के मालिक ने अदालत में 1,41,700 रुपये जुर्माना राशि जमा भी कराई थी। वह चालान पांच सितंबर को किया गया था। इसका जुर्माना राशि चार दिन बाद 9 सितंबर को रोहिणी की ट्रैफिक कोर्ट में जमा कराई गई थी। यह चालान भी ओवरलोडिंग को लेकर ही किया गया था।