जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नेगेटिव रिकॉर्ड, पिछले 15 सालों में सबसे कम रहा यात्रीभार

जयपुर एयरपोर्ट ने आज ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे शायद ही कोई एयरपोर्ट बनाना चाहेगा। यहां आज बुधवार को पिछले 15 सालों में सबसे कम यात्रीभार रहा। यह इस कोरोना की वजह से मुमकिन हो पाया। कोरोना से पहले एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 15 हजार यात्रीभार होता था, लेकिन मंगलवार को देश के अन्य सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से जयपुर का यात्रीभार सबसे कम रहा। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अराइवल और डिपार्चर में सबसे कम कुल 7 फ्लाइट ही संचालित हुईं। इस कारण यहां यात्रीभार भी अराइवल में 545 और डिपार्चर में 430 ही रहा। अर्थात कुल मिलाकर केवल 975 यात्रियों की ही जयपुर एयरपोर्ट पर चलहकदमी हुई।

एविएशन एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर यह स्थिति आगे भी रहती है, तो सभी एयरलाइंस कंपनियां यात्री फ्लाइट्स का संचालन स्थिति सामान्य नहीं होने तक पूरी तरह बंद कर सकती हैं। बुधवार को भी 15 फ्लाइट्स रद्द रही। इसमें स्पाइसजेट की अमृतसर, सूरत, मुंबई, अहमदाबाद, इंडिगो की हैदराबाद, बैंगलुरू की दो, अहमदाबाद, मुंबई की दो, दिल्ली की एक, गो एयर की मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरू, एयर एशिया की मुंबई और हैदराबाद की फ्लाइट रद्द रही।