नेपाल में हुआ चीन के खिलाफ प्रदर्शन, बढ़ते अतिक्रमण से युवाओं में है रोष

चीन और भारत के रिश्तों में चल रही खटास के कारण चीन हमेशा भारत पर निशाना साधने की कोशिश करता हैं। इसलिए ही वह नेपाल से नजदीकियां बढ़ाते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा हैं। इसी के साथ ही चीन नेपाल में अतिक्रमण करते हुए नेपाल की जमीन पर इमारतें बनाने में लगा हुआ हैं जिसके खिलाफ नेपाली युवाओं में आक्रोश पनप रहा है। चीन के इस रवैये पर नेपाल महंथा ठाकुर के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के युवा मोर्चे के दो सौ युवाओं ने ध्वोज मान मुक्तान के नेतृत्व में मंगलवार को काठमांडू में प्रदर्शन किया।

हुमला जिले में नेपाल-चीन सीमा पर चीन ने लिमी लापचा से हिल्सा तक अवैध कब्जा कर लिया है। माना जा रहा है कि चीन ने बीते वर्ष हुमला में नेपाल की जमीन पर नौ इमारतें बनाई थीं। जबकि, चीन के दूतावास की तरफ से एक वक्तव्य जारी कर कहा गया कि चीन और नेपाल के बीच कोई सीमा विवाद नहीं है।

नेपाल सरकार ने हाल ही में नेपाल की उत्तरी सीमा में चीन की तरफ से किए गए अतिक्रमण का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है। प्रदर्शनकारी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे।