नेपाल के मेयर की बेटी गोवा में हुई गायब, कर रही थी ओशो मेडिटेशन में काम

नई दिल्ली। 36 वर्षीय नेपाली महिला, आरती हमाल, जो नेपाल के धनगढ़ी सब-मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर गोपाल हमाल की बेटी है, गोवा में लापता हो गई है। ओशो ध्यान की अनुयायी महिला पिछले कुछ महीनों से गोवा में रह रही थी और आरती को आखिरी बार सोमवार रात 9.30 बजे अश्वेम ब्रिज के पास देखा गया था।

ओशो के मेडिटेशन सेंटर में शामिल होने के लिए गई आरती हमाल से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। पिता ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के जरिये गोवा पुलिस से संपर्क किया है। धनगढ़ी के मेयर गोपाल हमाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपील करते हुए अपनी बेटी को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने गोवा सरकार और गोवा पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

नेपाली अखबार द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से ओशो मेडिटेशन सेंटर से जुड़ी हुई थीं।

मेयर हमाल ने कहा कि उनकी छोटी बेटी और दामाद उसकी तलाश करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। दो दिनों से लापता हुई बेटी को ढूंढने के लिए गोवा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि आरती की आखिरी लोकेशन गोवा के जोरबा अश्वेम ब्रिज के पास थी। दूतावास की पहल के बाद गोवा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस और भारतीय दूतावास ने मेयर की मदद का आश्वासन दिया है और कहा कि जल्द से जल्द उनकी बेटी को ढूंढ लिया जाएगा।

अब तक मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए मेयर हमाल ने गोवा समुदाय में अपील की और उनसे उनकी बेटी का पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने इस तलाशी अभियान में एकजुटता और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। गोवा में आरती के दोस्तों ने सबसे पहले उसके लापता होने के बारे में चिंता जताई थी। इसके बाद मेयर हमाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों और पुलिस व अधिकारियों से मदद मांगी है। साथ ही, इसके लिए उन्होंने संपर्क नंबर 9794096014/ 8273538132/ 9389607953 भी जारी किए हैं।