असम: पड़ोसी ने महिला के हाथ-पैर बांधकर बच्चों के सामने किया रेप, तेजाब डालकर फरार

असम के कछार जिले में एक घिनौनी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पड़ोसी ने महिला के घर में घुसकर न सिर्फ उसका रेप किया, बल्कि इस अपराध को महिला के बच्चों के सामने अंजाम दिया। आरोपी ने महिला से रेप करने के बाद उस पर तेजाब भी डाला और मौके से फरार हो गया। यह घटना कछार जिले के धोलाई थाना क्षेत्र में हुई, जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया।

आरोपी चालक है और महिला के पड़ोस में रहता था

पुलिस के अनुसार, आरोपी 28 वर्षीय एक चालक है, जो पीड़ित परिवार के ही पड़ोस में रहता था। 22 जनवरी को आरोपी ने महिला के घर में घुसकर उसके दो बच्चों के सामने रेप किया। घटना के बाद आरोपी ने महिला पर तेजाब डाला और मौके से फरार हो गया। जब महिला का पति घर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी के हाथ और पैर बंधे हुए थे।

महिला की हालत गंभीर, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि महिला को सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में अगले दिन प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।