नई दिल्ली। एनटीए ने नीट रिजल्ट घोषित कर दिया है। करीब 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी, जिनमें से 13 लाख के करीब छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 67 छात्रों ने AIR-1 हासिल की है। यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान ने बाकी राज्यों के मुकाबलने अच्छा परफॉर्म किया है। यूपी से 165047, महाराष्ट्र से 142665 और राजस्थान से 121240 इतने छात्र नीट यूजी की परीक्षा में पास हुए।
एक तरफ नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आने से छात्र-छात्राएं और उनके परिवार वाले खुश हैं। वहीं दूसरी ओर एक्स (X) पर पेपर लीक को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिन 67 छात्रों ने AIR- 1 हासिल किया है, उनमें से 8 एक ही सेंटर से हैं। कहीं इस आंकड़े के 6 तो कहीं 8 होने के दावे किए जा रहे हैं।
कई यूजर्स कह रहे हैं कि इस बार की नीट परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक में कई धांधलियां हुई हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “एनटीए भी अपराधी, नीट यूजी घोटाले में एनटीए पर एफआईआर होनी चाहिए।” हालांकि, हम इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं करते।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें नीट यूजी रिजल्ट 2024 की टॉपर्स लिस्ट जारी की गई। इसमें सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 के तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक को लोगों ने हाईलाइट किया है। ये सभी रोल नंबर वाले छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से हैं। वहीं, इनमें किसी छात्र के नाम में सरनेम भी नहीं है। 8 में से 6 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए है, वहीं, अन्य दो को 719, 718 हैं।
बता दें, इससे पहले नीट यूजी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है। पेपर रद्द करने के पीछे याचिकाकर्ता ने संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन बताया। शिवांगी मिश्रा और अन्य की तरफ से दायर याचिका में एनटीए को भी एक पक्ष बनाया गया है। साथ ही पेपर लीक की पवित्रता का मुद्दा उठाया गया है। इस याचिका के जरिए नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की गई।
नीट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 13 लाख छात्र सफल हुए।
एनटीए नीट यूजी परीक्षा के लिए 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 05 मई, 2024 को नीट यूजी परीक्षा के लिए देश-विदेश में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। इस साल राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है। 12वीं पास लाखों परीक्षार्थियों ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने की उम्मीद में यह एग्जाम दिया था। नीट पेपर लीक मामले की जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), दोनों से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फाइनल फैसला गर्मी की छुट्टियों के बाद यानी जुलाई में सुनाएगा। नीट यूजी परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल है। इसका सिलेबस नीट पर आधारित होता है। लाखों अभ्यर्थियों में से कुछ ही इस परीक्षा में सफल होकर डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाते हैं।