एनडीए के सहयोगी दलों ने जेपी नड्डा के आवास पर की बैठक, 'आपसी समन्वय' पर रहा फोकस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अपने घटक दलों की बैठक की।

यह अहम बैठक आपसी समन्वय पर केंद्रित रही। इसमें भाजपा नेता अरुण सिंह, किरेन रिजिजू, एल. मुरुगन और भूपेंद्र यादव समेत कई नेता शामिल हुए।

जदयू से संजय झा; निषाद पार्टी से प्रवीण निषाद; प्रमोद बोरो; अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल; जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी; HAM के जीतन राम मांझी; रालोद के जयंत चौधरी; नागालैंड के मुख्यमंत्री; तमिल मनीला कांग्रेस के जीके वासन शामिल हुए।

इनके अतिरिक्त इस बैठक में टीडीपी के राम मोहन नायडू; एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान और अन्य भी मौजूद थे।