बोनस शेयर देने की तैयारी में NBCC, 31 अगस्त को होगी घोषणा, 2024 में दिया 118 फीसदी का रिटर्न

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC अपने शेयर होल्डर्स को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। दरअसल, कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने जा रही है। इसका फैसला कंपनी अपनी 31 अगस्त को होने वाली बोर्ड मीटिंग में करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

कंपनी ने बताया कि कंपनी रिजर्व के कैपिटलाइजेशन को देखते हुए जो फिट होगा उस हिसाब से बोनस शेयर देने के रेश्यो पर विचार किया जाएगा साथ ही इस फैसले पर शेयरधारकों को से भी मंजूरी ली जाएगी। एनबीसीसी के इस घोषणा के साथ ही सभी डेजिग्नेटेड पर्सन और उनके रिश्तेदारों के लिए 28 अगस्त 2024 से बोर्ड मीटिंग के 48 घंटे बाद तक स्टॉक में ट्रेडिंग करने पर रोक रहेगी।

साथ ही पीएसयू अपने शेयरहोल्डर्स को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.63 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी देने वाली है। इसके लिए कंपनी ने शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसे उन्होंने 6 सितंबर 2024 तय किया है।

स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में एनबीसीसी ने बताया कि बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड बैठक बुलाई गई है। सेबी की लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस और डिस्क्लोजर रेगुलेशंस 2015 के तहत कंपनी ने सूचित किया है कि शनिवार 31 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर्स देने पर बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी।

कंपनी ने बताया कि कंपनी रिजर्व के कैपिटलाइजेशन को देखते हुए जो फिट होगा उस हिसाब से बोनस शेयर देने के रेश्यो पर विचार किया जाएगा। साथ ही इस फैसले पर शेयरधारकों से भी मंजूरी ली जाएगी। एनबीसीसी के इस घोषणा के साथ ही सभी डेजिग्नेटेड पर्सन और उनके रिश्तेदारों के लिए 28 अगस्त 2024 से बोर्ड मीटिंग के 48 घंटे बाद तक स्टॉक में ट्रेडिंग करने पर रोक रहेगी।

एनबीसीसी ने स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी बाजार के बंद होने के बाद दिया है। इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का स्टॉक 0.94 फीसदी के उछाल के साथ 177.64 रुपये पर क्लोज हुआ है। वैसे एनबीसीसी का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

मौजूदा साल 2024 में 8 महीनों में एनबीसीसी के शेयर में 118 फीसदी का उछाल आ चुका है। जबकि एक साल में शेयर ने 262 फीसदी, और 2 वर्ष में 425 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। पिछले 52 हफ्तों को स्टॉक का न्यूनतम प्राइस लेवल 49 रुपये था जबकि स्टॉक ने 198.30 रुपये का हाई बना चुका है।