झारखंड : नक्सलियों ने CRPF पर किया हमला, 3 जवान जख्मी

देवधर। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर हमला कर दिया है। आईईडी विस्फोट में तीन जवान घायल हो गए है। हादसे में घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोट और हथियार जब्त किए थे। इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाने के बाद तलाशी अभियान चल रहा था।

कोल्हान के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज रतन चोथे ने इस घटना की जानकारी दी है। मनोज रतन ने बताया कि यह घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल के बलिवा इलाके की है। बुधवार को सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन के जवान तलाशी अभियान के लिए वहां गए थे। इस दौरान आईईडी विस्फोट हो गया और तीन जवान घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची लाया गया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सीआरपीएफ जवानों को हथियारों का एक जखीरा मिला था। सर्च अभियान के दौरान जवानों को देसी पिस्तौल एक, देसी काबाईन एक, देसी बोल्ट एक्शन राइफल, 303 राउंड 13, 7.62 एमएम का राउंड आठ, 7.62 एसएलआर पिस्टन रॅाड एक, 10 किलो के दो आईईडी, डुअल डेटोनेटर ड्यूब 29 नग (58 नग डेटोनेटर,), तीन वॉकी टॉकी जब्त किए थे। इनके अलावा तीन कॉर्डेक्ट वायर , छह नक्सली वर्दी के कपड़ा, दो नक्सली बैनर, स्पाइक रॉड 95 पीस, कंटेनडर के साथ रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिली।