जब तक शरीर में लहू है, मैं राहुल गांधी के साथ खड़ा रहूंगा : नवजोत सिंह सिद्धू

करीब 30 साल पुराने रोडरेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बरी होने पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, यह परमात्मा की परम कृपा है और लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है। आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू बोले, इस मौके पर प्रण करता हूं कि मेरा जीवन पंजाब के लिए समर्पित रहेगा। साथ ही जीवनभर कांग्रेस के साथ खड़ा रहूंगा। सिद्धू ने कहा, मेरा जीवन संघर्षों से भरा रहा है।

आपको बता दें मंगलवार को ही 30 साल पुराने रोड रेज के मामले में गैरइरादतन हत्या के मामले में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सिर्फ मारपीट का दोषी पाया और मामूली जुर्माना लगाकर बरी कर दिया। हालांकि पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने इसी मामले में सिद्धू को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।

वही सिद्धू ने यह भी कहा कि सात साल की उम्र से संघर्ष कर रहा हूं। कुछ नेताओं ने इस मामले पर भी राजनीति की लेकिन इसके लिए मैं उन्हें माफ करता हूं। उन्होंने कहा, मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कहा है कि मैं अपना जीवन आपको समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल और प्रियंका का मैसेज पाकर वह भावुक हो गए थे।

सिद्धू ने कहा कि जब तक शरीर में लहू है, मैं राहुल गांधी के साथ खड़ा रहूंगा। मेरी एक-एक सांस पंजाब के लिए है। मैं न्याय व्यवस्था और कानून के प्रति नतमस्तक हूं। कानून सबसे ऊपर है। वहीं, सीएम कैप्टन अमरिंदर ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।