नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा, फैसले के पीछे बताए जा रहे ये 4 कारण

मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने नए विवाद को जन्म देते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया और सभी को हैरान कर दिया। उन्हें प्रधान पद पर आसीन हुए 72 दिन ही हुए थे। पंजाब में कांग्रेस की उठापटक के बीच सिद्धू का यह कदम उनकी पार्टी से नाराजगी जाहिर करता हैं। पंजाब कांग्रेस में बगावत की शुरुआत की वजह से कैप्टन अमरिदंर सिंह को मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा और उनकी जगह आलाकमान ने चरणजीत चन्नी को सीएम पद पर बैठाया। शायद यहीं से सिद्धू की नाराजगी बढ़ती गई क्योंकि सिद्धू खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहते थे। इसी के साथ ही सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रशासनिक नियुक्तियों और मंगलवार को विभागों के बंटवारे भी सिद्धू के इस फैसले की वजह बताए जा रहे हैं।

- सिद्धू के इस्तीफे का पहला कारण इकबाल प्रीत सहोता की डीजीपी पद पर नियुक्ति बना। सूत्रों के अनुसार, वे सिद्धार्थ चट्टोपध्याय को इस पद पर बैठाना चाहते थे।

- नवजोत सिद्धू और राणा गुरजीत के बीच पुरानी अनबन है। सूत्रों के अनुसार, सिद्धू राणा गुरजीत को मंत्री पद देने के खिलाफ थे

- परगट सिंह सिद्धू के सबसे खास लोगों में से हैं। कैप्टन के खिलाफ सिद्धू के साथ सबसे पहले परगट सिंह खड़े हुए थे। वे परगट को निकाय विभाग या गृह विभाग दिलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

- सिद्धू सुखजिंदर रंधावा को गृह विभाग की कमान सौंपे जाने से नाराज थे।