सक्रिय राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, सोनिया गांधी से की मुलाकात

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह 26 फरवरी को दिल्ली में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिले थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पंजाब के रोडमैप के बारे में चर्चा की। कांग्रेस नेता ने बताया कि 25 फरवरी को 40 मिनट तक उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बातचीत की। इसके अगले ही दिन 26 फरवरी को 10 जनपद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि उनकी बात को दोनों ही नेताओं ने बहुत धैर्य से सुना। सिद्धू ने बताया कि मैंने पंजाब के मौजूदा हालात से दोनों ही नेताओं को अवगत करा दिया है और आगे के रोडमैप के बारे में भी जानकारी दे दी है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस नेताओं से मिलकर मैंने पंजाब के पुनरुत्थान और उसे आत्मनिर्भर बनाने का एक रोडमैप साझा किया है। उन्होंने कहा, 'इस रोडमैप पर अमल कर हम एक बार फिर पंजाब का गौरव स्थापित कर सकते हैं। यह वही रोडमैप है जिसको मैंने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर कार्य करते हुए और अपने सार्वजनिक जीवन में पिछले कई सालों से दृढ़ विश्वास के साथ लोगों के सामने रखा है।'

बता दे, नवजोत सिंह सिद्धू पिछले काफी समय से सक्रिय राजनीति से दूर है जिसकी वजह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मतभेद और नाराजगी बताई जा रही है। लेकिन लगता है एक बार फिर सिद्धू राजनीती में वापसी करने वाले है।