रोहतक में प्रशासन सख्त, डेरा प्रमुख को आज सुनाई जाएगी सजा

रोहतक के सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह आज यानि सोमवार को सजा सुनाएंगे। रोहतक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे मामले में सुनवाई होगी। इस दौरान यदि उपद्रवियों ने हिंसा की और चेतावनी नहीं मानी तो उन पर गोलियां चलाने में परहेज नहीं किया जाएगा। सोमवार को हरियाणा में सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं सिरसा के अलावा अन्य सभी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। एतिहातन पंजाब और हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट सेवा मंगलवार सुबह 11.30 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

डेरा हिंसा और सजा से जुड़ी कुछ खास बातें :

# हिंसा मे करीब 38 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए।
# कम से कम सात साल और अधिक से अधिक उम्र कैद की सजा सुनाई जा सकती है
# सुनारिया जेल में एक विशेष अदालत कक्ष बनाया गया है
# जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे जेल
# दोपहर करीब 2:30 बजे सुनाई जा सकती है सजा
# पंजाब-हरियाणा में इंटरनेट बंद, अलर्ट