जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी बोले - पहले यूपी में घोटालों-माफियाओं के ताने मिलते थे, अब तस्वीर बदल गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है। इस मौके पर मोदी ने कहा कि आजादी के बाद यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी माफियाओं के ताने। अब यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। पहले राजनीतिक लाभ के लिए रेवड़ियों की तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा होती थी, लेकिन प्रोजेक्ट जमीन पर कैसे उतरेंगे, इस पर विचार ही नहीं होता था। दशकों तक प्रोजेक्ट अटके रहते थे। देरी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा जाता था।

इससे पहले, सीएम योगी ने ‘गन्ना बनाम जिन्ना’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जेवर उत्तर क्वालिटी के गन्ने के लिए प्रसिद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि जिन्ना के अनुयायियों ने गन्ने की मिठास में कड़वाहट घोली थी। गन्ने की मिठास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए ये एयरपोर्ट बहुत अहम होगा।

बता दे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पूर्व पीएम नेहरू के साथ ही जिन्ना का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि जिन्ना ने नेहरू जी के साथ पढ़ाई की और दोनों साथ में ही बैरिस्टर बने। सपा अध्यक्ष ने कहा था कि देश को आजादी दिलाने में जिन्ना ने भी मदद की थी। उन्होंने भी देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था। अखिलेश यादव की जिन्ना पर की गई टिप्पणी के बाद यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद भी अखिलेश अपना यह बयान वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं।